15 Awesome 12th Fail Movie Facts

Credit: 

इस साल रिलीज़ हुई 12th Fail एक्चुअली रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और रियल लाइफ आईएएस अफसर श्रद्धा जोशी की कहानी है

और उन्हीं की ज़िन्दी की कहानी पर साल 2019 अनुराग पाठक ने एक नॉनफिक्शन बुक 12थ फाइल लीकटी जो बसीकली इस मूवी की स्क्रिप्ट का आधार बनी

इस मूवी को विधु विनोद चोपड़ा ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है

शुरुआत में उन्होंने अपने फ्रेंड फेमस डायरेक्टर राज कुमार हिरानी को ही इस मूवी को  डायरेक्ट करने के लिए एप्रोच किया था,

यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ लीड एक्टर मनोज का रोले प्ले करने के लिए विक्रांत मेस्सी को ही चुना गया जिन्होंने इस कैरेक्टर पर अपनी पूरी जान डाल दी

अपने स्किन को दिखाने का लोव कॉन्फिडेंस ही मनोज के अंडर कॉन्फिडेंस करैक्टर को प्ले करने में काफी हेल्पफुल साबित हुआ

यहाँ पर रियल लाइफ UPSC कोच विकास दिव्याकृति को उन्हें अपने रोल को प्ले करने के लिए कास्ट किया गया था ताकि इस कहानी के अंदर एक ऑथेंटिसिटी देखने को मिल जाए

इस मूवी की फिल्मिंग आगरा, चंम्बल, मसूरी, मुंबई और दिल्ली की राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर के अंदर भी हुयी है

वही पर जो चीज मूवी के अंदर दिखाना बहुत मुश्किल था वो था आटा चक्की

श्रद्धा की एक्ट्रेस मेधा शंकर ने शूटिंग के दौरान गाने को इतना अच्छा गा दिया था

की इसकी रिअलिस्टिक फील ही खत्म हो गयी थी जिसके कारण उसे एडिटिंग के अंदर रियल स्टिक करने के लिए बदला गया

जो UPSC बिल्डिंग दिखाई जाती है वो भी एक्चुअली रिकंस्ट्रक्शन था इस मूवी के लिए जिसे नई दिल्ली में बनाया गया था

इस मूवी के अंदर दुष्यंत सिंह के करैक्टर के लिए बहुत सारे एक्टर को कंसीडर किया जा रहा था

जहां पर संजय दत्त, अनिल कपूर, जावेद जाफ़रीन, फरहान अख्तर और राम चरण को भी इस रोले के कंसीडर किया जा रहा था

फाइनली इस मूवी में दुष्यंत सिंह के कैरेक्टर लिए प्रियांशु चटर्जी को कास्ट किया गया

बात करे इस मूवी के बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो ये एक स्लीपर हिट साबित हुई है

जहां पर 20 करोड़ बजट के साथ इस मूवी ने तकरीबन 66.5 करोड़ रुपये कमाए थे

What's Next?

Teri Laal Chunariya : पवन सिंह और सनी लियोन के म्यूजिकल एक्स्ट्रावेगेंज़ा ने बनाए नए रिकॉर्ड - Lyrics Off